मुरली वाले बजा दे मुरली रस की भरी

मुरली वाले बजा दे मुरली रस की भरी

मुरली वाले बजा दे,
मुरली रस की भरी,
मुरली रस की भरी,
मुरली तानो भरी,
बंसी वाले बजा दे,
बंसी रस की भरी।

ब्रह्मा नाचे शंकर नाचे,
नाचे सुर मुनि सारे,
सूर्य चंद्रमा धरती नाचे,
नाचे नभ के तारे,
मधुर तान जब पड़ी कान में,
सारी सुध बिसरी,
मुरली वाले बजा दे,
मुरली रस की भरी।

बंसी सुनकर बन की गाय,
दौड़ी दौड़ी आए,
यमुना की भी चंचल लहरें,
फिरक फिरक हर्षाये,
हरी दर्शन को व्याकुल गोपी,
ज्यू जल बिन मछली,
बंसी वाले बजा दे,
बंसी रस की भरी।

मधुर स्वरों वाली गंगा से,
बहती निर्मल धारा,
राधा नाचे गोपी नाचे,
नाचे गोकुल सारा,
वह मुरली सुन नारद नाचे,
कहकर हरि हरि,
बंसी वाले बजा दे,
बंसी रस की भरी।
 

Murli Wale Bajade Murli Ras Ki Bhari


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post