सजा है दरबार मैया का नज़ारा हम भी देखेंगे

सजा है दरबार मैया का नज़ारा हम भी देखेंगे

सजा है दरबार मैया का,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
जल रही जोत नूरानी,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
दरबार में जो आये,
होकर मजबूर जितना,
मैया विपदा मिटाती है,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
सजा है दरबार मैया का,
नज़ारा हम भी देखेंगे।

संकट बड़ा गहराया है,
छाया है घोर अंधियारा,
जली है जोत ज्वाला की,
फैलेगा उजियारा,
रोशन सब जहां होगा,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
सजा है दरबार मैया का,
नज़ारा हम भी देखेंगे।

बड़ी दयावान है मैया,
दया सब पे दिखाएगी,
मिटा कर कष्ट भक्तों के,
दुख दूर भगायेगी,
मंजर खुशियों भरा होगा,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
सजा है दरबार मैया का,
नज़ारा हम भी देखेंगे।

जब गुजेंगें भवन में जयकारे,
मैया दौड़ी आयेगी,
सुनके पुकार राजीव की,
मैया दर्शन दिखायेगी,
बरसेगा प्यार बच्चों पर,
नज़ारा हम भी देखेंगे,
सजा है दरबार मैया का,
नज़ारा हम भी देखेंगे।
 



जगी है ज्योत काली की नज़ारा हम भी देखेंगे - Kali Mata Bhajan | Kali Mata Song (JAGI HAI JYOT KALI KI)

Next Post Previous Post