प्रेम के भावों से तुमको मैया

प्रेम के भावों से तुमको मैया

प्रेम के भावों से तुमको,
मैया जी तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा ये,
दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम के भावों से तुमको,
मैया जी तोल देंगे हम।

बड़े ही चाव से हमने,
तेरा ये दर सजाया है,
तेरे आने की खुशियों में,
तेरा ये दर सजाया है,
तेरे भजनों में मैया जी,
मिश्री घोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम के भावों से तुमको,
मैया जी तोल देंगे हम।

तेरी इस प्यारी चितवन को,
मैया जी हम भी देखेंगे,
लिपटकर पावन चरणों से,
मैया जी हम भी देखेंगे,
छिपी है जो दिल में है बातें,
तुम्ही से बोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा ये,
दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम के भावों से तुमको,
मैया जी तोल देंगे हम।

बड़ी उम्मीद से आई,
मैया जी तोड़ ना देना,
तेरे दर्शन की आशा है,
यूँ खाली मोड़ ना देना,
तुझे माँ प्यार का तोहफा,
बड़ा अनमोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा,
ये दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम के भावों से तुमको,
मैया जी तोल देंगे हम।
 



जय माता दी || भजन - प्रेम के भावो से || Mata Rani Bhent - Prem Ke Bhavo Se ||
Next Post Previous Post