शेरावाली कब आओगी मेरे अँगना
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चुनरी तो मैं ले आई हूँ,
चोला ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
बिंदिया तो मैं ले आई हूँ,
बिंदिया तो मैं ले आई हूँ,
टीका ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
माला तो मैं ले आई हूँ,
माला तो मैं ले आई हूँ,
हरवा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
मेहंदी तो मैं ले आई हूँ,
चुड़ा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
साड़ी तो मैं ले आई हूँ,
लहंगा ले आयेगा मेरा बालमा,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
लाटांवाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
ज्योतावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
शेरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना,
मेहरावाली कब आओगी,
मेरे अंगना।
शेरावाली कब आओगी मेरे अँगना | Sherowali Kab Aaogi Mere Angana | Mata Ke Bhajan | Sheronwali Bhajan
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)