स्तुति आराधना करते हुए
स्तुति आराधना करते हुए
स्तुति आराधना करते हुए,जीवन बितायेंगे,
एक ही तो जिंदगी है,
आओ गायेंगे,
एक ही तो जिंदगी है,
आओ नाचेंगे।
मन अगर लगाओगे दुनिया में,
गिरते जाओगे तुम जीवन में,
खुशियां कहां है ढूंढो जरा,
दिल की आँखों को खोल के।
सृष्टिकर्ता योहोवा को सदा,
धन्यवादों से स्तुति करो,
खुशियों का स्रोता वही तो है,
जीवन में शांति पाते रहो।
दुनिया की भय और डर को छोड़ो,
आओ योहोवा की स्तुति करो,
आशीष देने वाला वही तो है,
हर दिन आशीष पाते रहो।
Stuti aradhana karte huye || स्तुति आराधना करते हुए || Hindi Chirstian Song ।।