तारीफ हो यीशु तेरी लिरिक्स Tarif Ho Yeshu Teri Lyrics

तारीफ हो यीशु तेरी लिरिक्स Tarif Ho Yeshu Teri Lyrics

तारीफ़ हो यीशु तेरी,
हालेलूय्याह,
तारीफ़ हो यीशु तेरी,
तारीफ़ हो तेरी,
कि तूने बचाया और,
किया है हम को बरी।

जमा हुए हैं हम अब,
हालेलूय्याह गाते हैं,
मिलकर हम सब,
तू ही हमारा है,
मूंजी और शाफ़ी,
और तू ही हमारा है रब्ब।

कीच से निकाला हमको,
हालेलूय्याह,
किया है तूने आज़ाद,
तारीफ़ अब गायें,
हम सब क्यों न तेरी,
और हो जाएँ तेरे गुलाम।

सारे फरिश्ते एक साथ,
हालेलूय्याह,
गाते हैं मिलकर मुदाम,
तारीफ वे करते हैं,
तेरी हमेशा और,
लेते नहीं हैं आराम।

जाएँगे जब हम आसमान,
हालेलूय्याह गाएँगे,
मिलकर मुदाम
बरबत बजाके,
आवाज़ें मिलाके,
हम गाएंगे सुबह ओ शाम।
 



HEY PRABHU TORE | हे प्रभु तोरे | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG | SANGEETA AWALE

Latest Bhajan Lyrics
 
Next Post Previous Post