तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया

तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया

बिन मांगे तुमने बिन मांगे तुमने,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया।

कैसे भुलाऊं माँ अहसान तेरे,
हरपल रही थी जो तुम साथ मेरे,
जब भी कदम मेरे थे डगमगाये,
हाथ तुम्हारा था हाथ में मेरे,
तुमने हमें चलना सिखला दिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया।

भूल ही जाते है गम अपने सारे,
इक बार आये जो द्वार तुम्हारे,
आँखों से झलके माँ आंसू खुशी के,
दीदार तेरा जो इक बार पाये,
तुमने तो जीवन महका दिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया।

हमको तो आँचल में रखना छिपाये,
दुनिया की माया हमे छू ना पाये,
नन्हे से बालक है हम तो तेरे माँ,
बेजार नजरो से रखना बचाये,
तेरा साया पा कर माँ धन्य हो गया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया।

तेरा शुक्र मनावां माँ मेरी,
तेरे सदके जावां माँ मेरी,
तेरा शुक्र मनावां माँ मेरी,
तेरे सदके जावां माँ मेरी,
तेरा शुक्र मनावां माँ मेरी,
तेरे सदके जावां माँ मेरी,
तेरा शुक्र मनावां माँ मेरी,
तेरे सदके जावां माँ मेरी।

बिन मांगे तुमने बिन मांगे तुमने,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।
जय जय अम्बे।
 


Tera Shukriya Maa Tera Shukriya Bhajan By Suresh Ji #vaishnodevi #jaimatadi #bhajan #maa #aarti

Next Post Previous Post