मुझे अपना दीवाना बना ले कन्हैया लिरिक्स
मुझे अपना दीवाना बना दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
क्या बिगड़े तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
हर दम तेरे ही गुण गाऊ,
चरणों की धूलि माथे पे लगाऊ,
मेरी वृन्दावन कोठी बना दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
अपनी शरण में लेलो मोहन,
अपने ही रंग में रंग लो मोहन,
अपने नाम का दीवाना बना दो,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
यमुना तट जाऊ वहा नही पाऊँ,
निधिवन जाऊ वहा भी न पाऊ,
अपने मिलने का ठिकाना बता दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
मन मंदिर में ज्योत जलाऊ,
जब चाहू तेरा दर्शन पाऊ,
मुझे एसी लगानियाँ लगा दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
क्या बिगड़े तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
हर दम तेरे ही गुण गाऊ,
चरणों की धूलि माथे पे लगाऊ,
मेरी वृन्दावन कोठी बना दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
अपनी शरण में लेलो मोहन,
अपने ही रंग में रंग लो मोहन,
अपने नाम का दीवाना बना दो,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
यमुना तट जाऊ वहा नही पाऊँ,
निधिवन जाऊ वहा भी न पाऊ,
अपने मिलने का ठिकाना बता दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
मन मंदिर में ज्योत जलाऊ,
जब चाहू तेरा दर्शन पाऊ,
मुझे एसी लगानियाँ लगा दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे अपना दीवाना बना दे
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े।
मुझे अपना दीवाना बना दे,
कन्हैया तेरा क्या बिगड़े,
मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
मुझे अपना दीवाना बना ले कन्हैया तेरा क्या बिगड़े
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
