तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु लिरिक्स Tere Kary Aascharya Hai Lyrics
तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु लिरिक्स Tere Kary Aascharya Hai Lyrics
तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु,तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु,
तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु,
तेरे कार्य आश्चर्य है प्रभु।
तेरे कहने से,
शुन्य सृष्टि में बदल गया,
तेरे कहने से,
मारा मधुर बन गया,
तेरे कहने से,
दुष्टात्माएं भाग गयी,
तेरे कहने से,
गरीबी पुरी चली गई,
तेरे कहने से,
शुन्य सृष्टि में बदल गया।
मुसा की प्रार्थना से,
मन्ना तुने दिया,
वो मन्ना तु ही है प्रभु,
एलिया की प्रार्थना से,
भोजन तु ने दिया,
तू मेरा पोषक है प्रभु,
तेरे कहने से,
शुन्य सृष्टि में बदल गया।
लाजर को मृत्यु से,
जी उठाया तुने,
सब कुछ सम्भव तेरे लिए,
काना की विवाह जो,
थम जाने वाला था,
तेरे कार्यो से बदला उसे,
तेरे कार्यो से,
तू बोल प्रभु तू कह प्रभु,
तेरे कहने से,
शुन्य सृष्टि में बदल गया