तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये

तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये

कबूल मेरी विनती होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये,
कबूल मेरी विनती होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये।

तेरे नाम का लेके सहारा,
चलता है परिवार हमारा,
कमी नही कोई होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये,
कबूल मेरी विनती होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये।

तेरे सहारे चले जीवन नैया,
आप सम्भालो मन के खेवैया,
नैया मेरी पार बाबा होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये,
कबूल मेरी विनती होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये।

दुनिया की परवाह ना कोई,
जो मर्जी सानू समझे कोई,
नाम खुमारी चढ़ी होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये,
कबूल मेरी विनती होनी चाहिये,
तेरे पागलों में गिनती होनी चाहिये।
 


कबूल मेरी विनती होनी चाहिये - तेरे पागलो में गिनती होनी चाहिये ! झज्जर हरियाणा

Next Post Previous Post