तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा लिरिक्स Tere Premiyon Ne Shyama Lyrics

तेरे प्रेमियों ने श्यामा तुमको पुकारा लिरिक्स Tere Premiyon Ne Shyama Lyrics

तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम,
हमें तेरा सहारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम,
हमें तेरा सहारा है।

दरबार निराला है,
श्याम दिल वाला है,
बस तुमसे मांगे,
ये तू देने वाला है,
जो जग से हार गये,
उसे तुमने तारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम,
हमें तेरा सहारा है।

भक्तो के सारे गम,
तुम पल में मिटाते हो,
मजधार में नैया है,
ओ बड़ी दूर किनारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है।

तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम,
हमें तेरा सहारा है,
तेरे प्रेमियों ने श्यामा,
तुमको पुकारा है,
कहां हो मेरे श्याम,
हमें तेरा सहारा है।
 



कहां हो सांवरिया मुझे तेरा सहारा है | भाव भरा भजन | KANHIYA MITTAL |EMOTIONAL BHAJAN | MUST LISTEN |

Latest Bhajan Lyrics
 
Next Post Previous Post