तेरे सामर्थ से भरदे येशु

तेरे सामर्थ से भरदे येशु

तेरे सामर्थ से भरदे येशु,
रहूं में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से भरदे मुझे,
पवित्र रहूं सदा।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु।

हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तु हि है मेरा खुदा,
हर बिमारी को,
चंगा करने वाला,
तू ही तो मेरा खुदा।

हा लेलुयाह हा लेलुयाह,
हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तु ही है मेरा खुदा,
हर बिमारी को,
चंगा करनेवाला,
तू ही तो मेरा खुदा।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु।

आ मुझको तू छुले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल की सिंहासन पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ।

हा लेलुयाह हा लेलुयाह,
आ मुझको तू छुले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल की सिंहासन पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ।

तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु,
तेरे सामर्थ से,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु,  
हा लेलुयाह हा लेलुयाह।
 

Tere Samarth Se | तेरे सामर्थ से | christian songs

Next Post Previous Post