तू मेरे दिल का है अज़ीज़

तू मेरे दिल का है अज़ीज़

तू मेरे दिल का है,
अज़ीज़ या मसीह,
या मसीह या मसीह,
तुझ बिन नहीं है,
कोई चीज़ या मसीह,
या मसीह या मसीह।

तू मेरा राजा है यीशु,
बचाने वाला सतगुरु,
तन मन और धन,
का मालिक तू,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।

हो दौलत दूसरे लोगों की,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।
तू सच्ची दौलत है मेरी,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।

क्या फ़ायदा होगा सोने से,
जो मौत आए मेरे लिए,
पुकारूंगा तब मैं तुझे,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।

रात दिन तुझी से,
है बातचीत,
या मसीह या मसीह,
या मसीह,
या दुआ हो,
या गाऊँ गीत,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।

तू सबसे पहले,
और पीछे,
तसल्ली देता है मुझे,
तू प्यारा है,
सब लोगों से,
या मसीह या मसीह,
या मसीह।


TU MEREY DIL KA HAI AZIZ | Hindi Christian Worship Song | The Mathews Family | Filadelfia Music

Next Post Previous Post