यहोवा का मैं दर्शन पाऊं

यहोवा का मैं दर्शन पाऊं

यहोवा का मैं दर्शन पाऊं,
जो है सर्व सामर्थी प्रभु,
करूं मैं सजदा और इबादत,
पुरे दिल से यीशु तेरे हुजुर।

हज़ारों भेड़ों का भेट,
प्रभु ने नहीं है मांगा,
बहुमूल्य चीज़ों का अर्पण,
प्रभु ने नहीं है चाहा,
करूं मैं सजदा और इबादत,
पुरे दिल से यीशु तेरे हुजुर,
यहोवा का मैं दर्शन पाऊं,
जो है सर्व सामर्थी प्रभु।

मेरे पापों के खातिर,
कुर्बान हुए यीशु,
जीवन जो पाया मैंने,
बदले में क्या दे सकूं,
करूं मैं सजदा और इबादत,
पुरे दिल से यीशु तेरे हुजुर,
यहोवा का मैं दर्शन पाऊं,
जो है सर्व सामर्थी प्रभु।

तेरी आत्मा और सच्चाई से,
भर दे यीशु तू मुझे,
मार्ग, सत्य, जीवन है तू,
होता हवाले तेरे,
करूं मैं सजदा और इबादत,
पुरे दिल से यीशु तेरे हुजुर,
यहोवा का मैं दर्शन पाऊं,
जो है सर्व सामर्थी प्रभु।


YEHOVA KA MEIN DARSHAN PAO || Hindi Christian Song || JK Christopher,Persis John, Jerusha Swamy 2022

Next Post Previous Post