यीशु जिंदा है चीखे हम यीशु जिंदा है

यीशु जिंदा है चीखे हम यीशु जिंदा है

इतिहास की गवाही है,
मृत्युंजय हमें बचाता है,
गाएँ हम यीशु जिंदा है,
क्रूस खाली कब्र भी,
तूने लायी ज़िन्दगी,
चीखे हम यीशु जिंदा है,
जिंदा है।

है आनंद है आनंद है,
मेरे पाप सारे धुल गए है,
है आनंद है आनंद है,
मैंने पाया नया जीवन है,
हूँ मैं बदला सदा के लिए।

हो गाऊंगा मैं तेरे लिए,
जो तूने छुड़ाया मुझे,
हो गाऊंगा मैं तेरी ही जय।

है आनंद है आनंद है,
मेरे पाप सारे धुल गए हैं,
है आनंद है आनंद है,
मैंने पाया नया जीवन है,
हूँ मैं बदला सदा के लिए।

देखो क्रूस पर,
प्रेम की सज़ा,
उन हाथों पर,
नाम मेरा लिखा,
मुझसे प्रेम,
यीशु ने किया है,
देकर प्राण प्रभु,
फिर से जी उठा है।

तो मैं चिल्लाकर गाऊंगा,
सबको यह सुनाऊंगा,
मुझे प्रेम ने है पाया,
मेरा अतीत बीत गया,
मुझको अज़ीज़ मिल गया,
सब कुछ हो गया है नया।

तू आया स्वर्ग से धरती पर,
मुझको राह दिखाने को,
धरती से क्रूस पर,
मेरा कर्ज़ चुकाने को,
क्रूस से कब्र तक,
कब्र से आसमान,
प्रभु तेरा नाम है महान,
प्रभु तेरा नाम है महान।

तेरा नाम है मधु से भी मीठा,
तेरा आत्मा मेरे लिए पानी,
तेरा वचन मेरे पांव का दीपक,
यीशु मैं चाहूं तुझे चाहूं।

यीशु यीशु यीशु यीशु,
पवित्र और अभिषिक्त तू,
यीशु,
जी उठा महिमा पाया,
यीशु।

खुदा ने भेजा,
अपने पुत्र यीशु को,
देने मुझे प्रेम क्षमा शिफा,
यीशु जिया मरा,
मुझको बचाने,
खाली कब्र पुकारती,
यीशु जिंदा है।

यीशु जिंदा है,
कल का मैं सामना,
हिम्मत से करूँगा,
मैं न डरूंगा,
मुझे निश्चय है,
भावी सुरक्षित है,
जीवन जीने योग्य है,
कि यीशु जिंदा है।
 


HINDI EASTER MASHUP 2021 | HE IS RISEN | FYM UDAIPUR | FILADELFIA MUSIC | EASTER SONG

Next Post Previous Post