आ जा प्रभु यीशु के दर आ जा मसीही सोंग
आ जा प्रभु यीशु के दर आ जा मसीही सोंग
आ जा प्रभु यीशु के दर आ जा,
जीवन मिलेगा तुझे आ जा।
दिल पर जो तेरे बड़ा बोझ है,
सारी उमर का एक रोग है,
क्यों नहीं आता यीशु पास तू,
ताकि न रहे दिल उदास यूँ।
यूँ न कहो कि लंबी रात है,
सारा जहाँ यह बे–सुबात है,
आगे बढ़ उसकी सूली थाम ले,
अब्दी ज़िंदगी का जाम ले।
शायद यह मौका होगा आख़िरी,
तुझको बुला रहा है नासरी,
धोखा ही धोखा संसार है,
प्रभु यीशु का सच्चा प्यार है।
जीवन मिलेगा तुझे आ जा।
दिल पर जो तेरे बड़ा बोझ है,
सारी उमर का एक रोग है,
क्यों नहीं आता यीशु पास तू,
ताकि न रहे दिल उदास यूँ।
यूँ न कहो कि लंबी रात है,
सारा जहाँ यह बे–सुबात है,
आगे बढ़ उसकी सूली थाम ले,
अब्दी ज़िंदगी का जाम ले।
शायद यह मौका होगा आख़िरी,
तुझको बुला रहा है नासरी,
धोखा ही धोखा संसार है,
प्रभु यीशु का सच्चा प्यार है।
Aaja Prabhu Yeshu ke dar aaja Jivan milega tuze aaja by Pastor M P Robin original song
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

