आनेवाला है मसीहा
आनेवाला है मसीहा आनेवाला है,
हमें ले जाने का वादा किया है,
आनेवाला है मसीह आनेवाला है।
पागल मेरे दिल बेचैन कभी ना हो,
आ जायेगा एक दिन बेदर्द नहीं है वो,
मेरे पास होगा तू उसने कहा हैं।
उसने कहा हैं,
आनेवाला है मसीहा।
आयेगा जिस दिन बदलेंगे सब हम,
जहाँ भी वह होगा साथ रहेंगे हम,
अल्फ़ा ओमेगा अपना मसीह है,
अपना मसीह है आनेवाला।
चाँद सितारों से कई आगे जाना है,
लौट के इस दुनिया में,
वापस नहीं आना है,
मार्ग सत्य और जीवन मसीह हैं,
जीवन मसीह हैं,
अपना मसीह है आनेवाला।
आनेवाला है मसीहा आनेवाला है,
हमें ले जाने का वादा किया है,
आनेवाला है मसीह आनेवाला है।
Aanewala Hai Mashia - Gavah - Avinash Holkar # आनेवाला है मसीहा... - गवाह - अविनाश होळकर
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics