तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु,
पूरी तौर से अभी,
तेरे ही समान होने के लिए,
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु।
दल दल की कींच से मुह्जे उभारा,
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए,
शमा किया है तमाम पापों को,
स्मरण करता हूँ की में मिट्टी ही हूँ।
कलवारी पर बलिदान हुआ तू,
दान और दाता है तू मेरे लिए,
विश्वास में स्थिर रहूँगा,
और तुझसे ज्याद प्रेम करूंगा।
टूटा हुआ मन चाहता है तू,
कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में,
नया बनाया दया करके,
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया।
तेरे लहू से मुझे धोले तु प्रभु, Tere lahu se mujhe dhole tu Prabhu. Yeshu Masih song, Christian song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics