आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का

आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का

आत्मा प्रभु का प्रेमी,
आत्मा प्रभु का,
अभी तू आजा हमारे बीच में,
अपनी आशीष उंडेल।

दलदल के कीच में से,
दया से निकाल हमें,
पाप हटाकर साफ कर दे,
अपनी सामर्थ से।

प्रभु के सीने में मैं,
सिर रखके आराम पाऊँ,
प्यासा हूँ मैं तेरे प्रति,
प्यास दिला मुझे और।

आत्मा के वरदानों से,
तृप्त कर तू मुझे,
जाग उठू मैं जलने पाऊँ,
ज्योति चमका मुझमें।

जीवन दिया तू ने,
जीवन दिलाया में भी,
जीवन जल की नदियां मुझसे,
बहने पाये जग में।


आत्मा प्रभु का प्रेमी आत्मा प्रभु का । YESSU masih song in hindi Lyrics। Cristian song in hindi

Next Post Previous Post