आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए

आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए,
शेरावालिये अम्बे माँ ज्योतावालिये,
आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए।

अपनी ममता के आँचल में,
माँ तू मुझे छुपाना,
नींद नहीं आती है,
अपनी गोद में सुलाना,
माँ तू मुझे गोद में सुलाना,
विनती मेरी सुनले मेहरावालिये,
आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये।

जहां जिधर मैं देखु माये,
नज़र मुझे तू आये,
चौखट तेरी आ पहुंचा मैं,
दुनिया अब ना भाये,
अपनी शरण में रख माईये,
आया तेरे दर सहारा दे दे दातिए,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये।
 


सहारा दे दे दातिये Sahara De De Datiye I SURAAJ I New Devi Bhajan I Full Audio Song

Next Post Previous Post