तुम्हें हम चाहतीं इतना मगर तुम छोड़ जाते हो
तुम्हें हम चाहतीं इतना मगर तुम छोड़ जाते हो
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
बताएँ किस तरह तुमको, तुम्हें हम चाहतीं कितना~
तरस जाते मेरे नैना, मगर मुख मोड़ जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
सुनेगा कौन दुख मेरा? तुम्हीं बस एक अपने हो~
मगर तुम भी हमें तजकर, कहाँ किस ओर जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
बता दे आज सच मोहन, मेरा क्या प्रेम झूठा था~
कान्त यदि सच नहीं यह तो, हमें क्यों छोड़ जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
बताएँ किस तरह तुमको, तुम्हें हम चाहतीं कितना~
तरस जाते मेरे नैना, मगर मुख मोड़ जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
सुनेगा कौन दुख मेरा? तुम्हीं बस एक अपने हो~
मगर तुम भी हमें तजकर, कहाँ किस ओर जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
बता दे आज सच मोहन, मेरा क्या प्रेम झूठा था~
कान्त यदि सच नहीं यह तो, हमें क्यों छोड़ जाते हो~
तुम्हें हम चाहतीं इतना, मगर तुम छोड़ जाते हो~
बढ़ाए प्रेम जिस दिल में, उसी को तोड़ जाते हो।।
Gopi Virah Geet: I love you so much but you leave me!! #shrikantdasjimaharaj #bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

