ऐसा मुझको बना लिरिक्स
मैं तुझको पसंद आऊं,
मैं तेरे दिल को भाऊं,
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना।
मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे,
मैं तुझको पसंद आऊ।
मैं ना करूँ मेरे मन की,
दौडू तेरी मर्जी को,
लग जाए ऐसी लत तेरी,
कुछ और ना अब रिझाये।
तेरी हर ख्वाहिश को,
मैं अपनी आदत बना लूं,
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना।
मेरे अंदर तेरी आदतों को भर दे,
मेरे अंदर तेरी चाहतों को भर दे,
मैं तुझको पसंद आऊ।
ऐसा तू भर दे,
ऐसा तू भर दे मुझे,
खुद सा बना दे,
खुद सा बना दे मुझे।
तेरी हर ख्वाहिश को,
मैं अपनी आदत बना लूं,
ऐसा मुझको बना,
ऐसा मुझको बना।
Aisa Mujhko Bana | Ashish Charan feat. Praneet Calvin
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics