तू मेरे जीवन की रोटी है लिरिक्स Tu Mere Jivan Ki Roti
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी हैं,
खाता रहूँ पिता रहूँ,
तेरी ही महिमा गाता रहूँ।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी हैं।
मुझको मिली हैं जिंदगानी हैं,
तेरी ही दी कुर्बानी हैं,
तू ने मुझे नया जीवन दिया,
तेरे लहू की ये निशानी है।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी हैं।
येशु तू आ तू आजा रे,
येशु तू आ तू आजा रे।
मेरे सर पे हाथ तेरा,
देता हैं हरपल साथ मेरा,
जाता रहूँ में तेरी बंदगी में,
तू हैं योह्वा बाप मेरा।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी हैं।
वादा किया इसने,
बक्शी के साथ,
स्वर्ग में थामेगा,
येशु मेरा हाथ,
रखेगा वो मुझको,
दिलसे लगाके,
अपना बना लेगा,
मुझको मेरा बाप।
तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी हैं।
Tu Mere Jeevan Ki Roti Hai (Official Video) Bakhsheesh Masih & Jyoti Masih | @masihtvstatus5995
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics