अपना क्रूस उठाकर

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " APNA KROOS | GILL DEEP | TESSA JOHN | SARWAN SINGH | JINO KUNNUMPURATH | NEW HINDI CHRISTIAN SONG " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

अपना क्रूस उठाकर

अपना क्रूस उठाकर,
तेरे पीछे मैं चलूँगा,
तेरे क्रूस की ओर देखकर,
आगे ही बढ़ता रहूँगा।

चाहे छोड़ दे दुनियां मुझे,
तुझको मैं न छोडूंगा,
मुख मोड़ ले दुनिया ये मुझसे,
मुख तुझसे न मोडूंगा,
तेरे क्रूस की ओर देखकर,
आगे ही बढ़ता रहूँगा।

आँधी तूफ़ान आ जाएंगे तेरा,
काम मैं करूँगा,
घिर जाऊँ मैं बादलों में ना,
कभी पीछे मुड़ंगा,
तेरे क्रूस की ओर देखकर,
आगे ही बढ़ता रहूँगा,
अपना क्रूस उठाकर।



APNA KROOS | GILL DEEP | TESSA JOHN | SARWAN SINGH | JINO KUNNUMPURATH | NEW HINDI CHRISTIAN SONG

Next Post Previous Post