अब तो लेलो खबर अपने बच्चों की मां


Latest Bhajan Lyrics

अब तो लेलो खबर अपने बच्चों की मां

तेरा यूं रुठ जाना,
गजब ढा गया,
कब से बैठे हैं दर पे,
यह आशा लिए,
तेरा मंदिरों से जाना,
गजब ढा गया।

तेरे मंदिरों में,
जोत जगाई सदा,
तेरे नाम में,
सुरती लगाई सदा,
आज बिगड़ा,
नसीबा बना दे मेरा,
तेरा मुझको भुलाना,
गजब ढा गया,
अब तो लेलो खबर,
अपने बच्चों की मां।

तेरे जैसा तेरे जैसा,
नहीं कोई दानी हे मां,
नहीं जग में तेरा,
कोई सानी है मां,
यह नसीबा मेरा,
तेरी रहमत हुई,
तेरे चरणों में आना,
मुझे भा गया,
अब तो लेलो खबर,
अपने बच्चों की मां।

हर नजर उठ रही,
मां तुम्हारी तरफ,
तुमने देखा ना,
अब तक हमारी तरफ,
ईश्वर भूल जो हुई है,
उसे माफ कर,
तेरा मुझ को रुलाना,
गजब ढा गया,
अब तो लेलो खबर,
अपने बच्चों की मां।
 



ले लो खबर बच्चों की मां le lo khabar bachchon ki maa lyrics

Next Post Previous Post