हर पल नाम जपूं मैं तेरा


Latest Bhajan Lyrics

हर पल नाम जपूं मैं तेरा

हर पल नाम जपूं मैं तेरा,
पल पल नाम जपूं मैं तेरा,
हर पल नाम जपूं मैं तेरा,
पल पल नाम जपूं मैं तेरा।

मन मंदिर में छवि हो तेरी,
सुमिरन भजन करूं मैं तेरा,
प्रभु तुम दुनियां के रखवारे,
सब की बिगड़ी बनावन वारे।

दुखियारा है ऐ जग सारा,
तुम बिन जग में ना कोई सहारा,
दीन जनों के तुम रखवारे,
कृपा करो हे पालनहारे।

विनती यही है प्रभु मेरी,
दया करो प्रभु दीनानाथ,
हर पल नाम जपूं मैं तेरा,
पल पल नाम जपूं मैं तेरा।

हर पल नाम जपूं मैं तेरा,
पल पल नाम जपूं मैं तेरा,
हर पल नाम जपूं मैं तेरा,
पल पल नाम जपूं मैं तेरा।
 



Tera Naam Japun Main Har Paal ! Popular Krishna Bhajan ! Devotional #बाबा श्री रसिका पागल जी महाराज

Next Post Previous Post