बेथलेहेम शहर में एक नूर जन्मा है


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

बेथलेहेम शहर में एक नूर जन्मा है

बेथलेहेम शहर में,
एक नूर जन्मा है,
बड़े दिन का उसे,
ये नाम दिया है,
माँ मरियम से उसने,
जनम लिया है,
ईश्वर की वो संतान,
सबने मान लिया है।

करता है टीम टीम,
आज पूरब का तारा,
है वो गवाह जहाँ,
येशु जन्मा है हमारा,
अँधेरे जग को देने उज्याला,
देहधारी हुआ,
वो मरियम का दुलारा।

सोया है चरनी में,
आज स्वर्ग का राजकुमार,
सारी दुनिया का है,
वो तारणहार,
छोड़कर आया,
वो स्वर्गीय स्थान,
करने इस जग को,
दिल से बेहद प्यार।

लेकर हाथों में झंडा,
तारण का लेहराऊंगा,
दिन है उद्धार का,
आज सबको बताऊंगा,
दूर किया सारे,
दुख और गम,
आनंद खुशिओ से,
अब में गीत गाऊंगा।
 


बेथलेहेम शहर में। #super #hitsongs #new #latest #hindi #christmas #song| #gamit #bipin {Jeson}
Next Post Previous Post