भगतनि भोले की लिरिक्स Bhagatani Bhole Ki Bhajan Lyrics

भगतनि भोले की लिरिक्स Bhagatani Bhole Ki Bhajan Lyrics

तू गंगा जी ना जावन देता,
आदत से तेरी रोले की,
मैं बनी भगतनि भोले की,
सास ससुर की सेवा तजके,
खावे हवा हिंडोले की,
तू किसी भगतनि भोले की।

तू न्यू बक बक करया करे,
क्यों दोष मेरे ते धरा करे,
तने हलवा ख्वा दियां कागा से,
और पूरी खिंडादी झोले की,
मैं बनी भगति भोले की,
तू गंगा जी ना जावन देता,
आदत से तेरी रोले की।

तू पंड्यान हलवा ख्वावे से,
मेरा बाबू भूखा लेखावे से,
तने जोन सी नार ले जावे से,
मैं जानू लुगाई ठोले की,
तू किसी भगतनि भोले की।

ये दो दिन रोटी पोलेगा तू,
बता की माड़ा होवेगा,
कमल सिंह मने खरचा देना,
तो अंगूठी बेच दूं तोले की,
तू गंगा जी ना जावन देता,
आदत से तेरी रोले की।

चल सारे मिल के चालागे,
मेरे माँ बाबू भी नहालेंगे,
गुण शिव गौरा के गा लेंगे,
ना दसा रहा सम ओले की,
फेरा मारा फेमिली भोले की।
 



भोले बाबा के भजन : भगतनि भोले की | Renuka Pawar, Aman Lajwana | Bhole Baba Ke Bhajan 2019

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url