सारे जग का है ज्योति येशु राजा, येशु राजा शांति का राजा, सारे जगका है ज्योति येशु राजा।
आओ सब गाये येशु की महिमा, दिल में समाये येशु का नाम, सबसे प्यारा वो सबसे न्यारा,
सारे जगका रखवाला येशु राजा।
दिल से बोलो येशु राजा, शान से बोलो येशु राजा, प्यार से बोलो येशु राजा, येशु राजा येशु राजा।
येशु मार्ग येशु सत्य, येशु ही जीवन, देता है वो सबको,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
अनंत जीवन, येशु आदि येशु अनंत, येशु ही वचन येशु ही वचन, हाँ येशु ही वचन वो पवित्र है सच्चे मित्र है, अवर्णित है मेरी जीत है, निराशाओं में आशा वो जिंदा खुदा, मुश्किलों में देता वो साथ सदा, सर्वशक्तिमान येशु सर्वशक्तिमान,
वो राजाओं का राजा है येशु राजा।
सूली पर चढ़के येशु हमें बचाया, हमें बचाया पापों से हमें बचाया, अपना लहू देकर नया जीवन दिया, जीवन दिया हा जीवन दिया, वो महान है सबका शान है, वो चट्टान है शरणस्थान है, अंधेरों में रोशन येशु राजा, बेघरों का ठिकाना येशु राजा, कभी ना छोड़ेगा तुझे नहीं त्यागेगा, अपने वादों से पक्का है येशु राजा।
Yeshu Raja | New Hindi Christian Song 2023 | Satyajeet Pradhan |Mahesh Pani @ICMOriginals