भोले बाबा शरण में तुम्हारी

भोले बाबा शरण में तुम्हारी

भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठी दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा,
क्यों तुम सुनते नहीं,
भक्ति से क्या रूठे हो बाबा,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

भोले भाले हो जग से निराले,
टूटी कश्ती मेरी,
भोले कर दी है तेरे हवाले,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।

भोले बनवारी तेरा पुजारी,
भोले करदो दया,
तेरे दर का मैं हूं भिखारी,
भोले बाबा शरण में तुम्हारी।
 



बम भोले का सबसे दमदार भजन || Latest Shiv Bhajan 2021 By Saurabh Madhukar

Next Post Previous Post