बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय, श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय , बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय।
खाटू की पावन गलियों में,
गूंज रहा जय कारा, हारे का दुनिया में भक्तो, बाबा श्याम सहारा, जिस का साथ निभाता, बाबा उसकी सदा विजय, बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय।
New Bhajan 2023
जो भी खाटू आ जाये, मन इच्छा फल पाये, खाटू वाला उन भक्तो के, सारे कष्ट मिटाये, जो भी जय बाबा की बोले, रहे ना कोई भय, बोलो बोलो प्रेमियो, श्याम बाबा की जय।
श्याम धनी के जय कारे से, होता है मन पावन, नरसी ये खाटू वाला, पतझड़ को करदे स्वान, भक्तो की किस्मत का, सूरज हो जाता उदय, बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय।
बोलो श्याम प्रेमियों श्याम बाबा की जय | Bolo Bolo Premiyon Shyam Baba Ki Jai | Khatu Shyam Bhajan