चाहे छुट जाये ज़माना, या माल ओ जर छूटे, ये महल और अटारी, या मेरा घर छूटे, इसीलिए तो कहता है, लख्खा, श्याम बाबा, सब जगत छूटे, पर आपका ना दर छूटे।
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक, मरते दम नहीं, अगले जनम तक, अगले जनम नहीं, सात जनम तक, सात जनम नहीं, जनम जनम तक, छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
निर्धन को धनवान बनाए, ऐसी है तेरी माया, ओ बाबा ऐसी है तेरी माया, भेद तेरी शक्ति का जग में,
New Bhajan 2023
कोई समझ ना पाया, ओ बाबा कोई समझ ना पाया, दुःख के अँधेरे दूर भगाए, आस का दीपक मन में जलाए, नाम जपे तेरा सांस है जबतक, छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
खाटु में प्रभु आप विराजे, सब पर हुकुम चलाए, ओ बाबा सब पर हुकुम चलाए, भक्तो की लाज बचाने बाबा, पलभर में आ जाए, ओ बाबा पलभर में आ जाए, निर्बल को तुम देते सहारा, सबसे है प्यारा श्याम हमारा,
इस धरती से उस अम्बर तक, छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
महाभारत में कृष्ण को आपने, शीश का दान दिया है, ओ बाबा शीश का दान दिया है, खुश होकर के आपको कृष्ण ने, ये वरदान दिया है, ओ बाबा ये वरदान दिया है, निल गगन के चाँद और तारे, रवि की किरणे आरती उतारे, पूजा हो तेरी दुनिया है जबतक, छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक, मरते दम नहीं, अगले जनम तक, अगले जनम नहीं, सात जनम तक, सात जनम नहीं, जनम जनम तक, छोड़ेगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
Chhodenge Na Hum Tera Dwar O Baba | Mukesh Bagda | Khatu Shyam Bhajan | Hindi Bhajan