चिंता ना करे वो तेरे साथ है
चिंता ना करे,
वो तेरे साथ है,
आंधिया तुझे डरा सकेगी,
लहरे तुझे डूबा न सकेंगे,
क्युं की तेरा परमेश्वर तेरे साथ है।
जीवन की राहो में,
हालात यूं होंगे,
सोचेगा न कुछ भी,
जब द्वार बंद होंगे,
फिर भी भरोसा,
तेरा येशु पे रखना,
मतलब की इस दुनिया में है,
येशु है अपना,
चिंता ना कर।
कोई नहीं है किसी का यहाँ पर,
बस एक येशु है सच्चा यहाँ पर,
तेरी उंगली पकड़े,
तुझको चलाएगा,
गिरने ना देगा तुझको,
बाहो में उठाएगा।
चिंता ना करे,
वो तेरे साथ है,
आंधियां तुझे डरा ना सकेगी,
लहरे तुझे डूबा ना सकेंगे,
क्युंकी तेरा परमेश्वर तेरे साथ है।
Chinta Na Kar [Official Music Video] - Joseph Raj Allam
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics