संग मेरे महाकाल हैं
संग मेरे महाकाल हैं
न कोई डर न कोई फिकर और न कोई जंजाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
महाकाल के नाम से ही मेरा जीवन आज कमाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
महाकाल हैं मेरे स्वामी और मैं इनका दास
महाकाल के दास कभी भी रहते नहीं उदास
ना कोई चिंता ना कोई भय और न दुखों का जाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
वो अविनाशी घट-घटवासी शंभु मेरे महाकाल
साथ में है जब महाकाल तो क्या ही बिगाड़े काल
मृत्युंजय महाकाल को मन जपता अब हर हाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
महाकाल के नाम से ही मेरा जीवन आज कमाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
महाकाल हैं मेरे स्वामी और मैं इनका दास
महाकाल के दास कभी भी रहते नहीं उदास
ना कोई चिंता ना कोई भय और न दुखों का जाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
वो अविनाशी घट-घटवासी शंभु मेरे महाकाल
साथ में है जब महाकाल तो क्या ही बिगाड़े काल
मृत्युंजय महाकाल को मन जपता अब हर हाल है
संग मेरे महाकाल है संग मेरे महाकाल है
Sang Mere Mahakal hai || संग मेरे महाकाल है || Mahakal songs || Sawan Special 2025 || Shubham Sen
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
