छु लिया यीशु ने छु लिया


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

छु लिया यीशु ने छु लिया

छु लिया छु लिया,
यीशु ने छु लिया,
जुड़ गया ज़िन्दगी से,
नया सिलसिला
हर घड़ी हर जगह,
गाऊ हाल्लेलुयाह
हाल्लेलूयाह।

दिल था वीरान थल,
यीशु जीवन का जल,
मुझको मिलता गया,
मेरी मुश्किल का हल,
मैंने खोया था जो,
वो मुझे मिल गया,
हर घड़ी हर जगह,
गाऊ हाल्लेलुयाह।

मुजको पाकीज़गी,
उन यीशु ने दी,
मेरी बिगड़ी हुई,
बात बनती गई,
रास्ता खुल गया,
फिर मुलाकात का,
हर घड़ी हर जगह,
गाऊ हाल्लेलुयाह।

मेरी उम्मीद को,
मिल गए दो जहाँ,
इक नयी है ज़मी,
इक नया आसमा,
दर खुला रूह में,
अब्दी आराम का,
हर घड़ी हर जगह,
गाऊ हाल्लेलुयाह।
 


Chhoo Liya - छु लिया - ( Marriam & Sana Maqsood ) - Hindi Christian Song
Next Post Previous Post