देखो मैं और मेरा घराना


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

देखो मैं और मेरा घराना

देखो मैं और मेरा घराना,
प्यारे यीशु की सेवा करेंगे,
उसके खातिर जीयेंगे मरेंगे,
उसके कदमों में सिजदा करेंगे।

नाम लेता हूं महफिल में उसका,
मेरे गीतों में श्रृंगार उसका,
गुण यीशु के वर्णन करेंगे,
बातों बातों में महिमा करेंगे।

उसके बाहों में मुझको सहारा,
मेरी आंखों में उसका नजारा,
मेरे गुलशन का माली वही है,
फुल दिल से हमेशा खिलेंगे।

जोर शैतान का अब ना चलेगा,
साथ येशु हमेशा रहेगा,
हमने आगे जो कदम बढ़ाया,
जान जाए ना पिछे हटेंगे।

देखो मैं और मेरा घराना,
प्यारे यीशु की सेवा करेंगे,
उसके खातिर जीयेंगे मरेंगे,
उसके कदमों में सिजदा करेंगे।



Dekho Mai Aur Mera Gharana || Masihi Geet || Rev.John Anand Gundeti
Next Post Previous Post