देखो में दुनिया के अंत तक तुम्हारे साथ हूँ
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ,
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ,
ना घबराना तुम,
ना डरना कभी
मैं आऊंगा फिरसे,
ये कहता मसीह।
गम है जीवन में तुमको,
कोई निराश मत होना,
अपनी शांति दिए जाता हूँ,
मैं आऊंगा फिरसे,
ये कहता मसीह,
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ।
इंतज़ार है हमको,
मसीह तेरे ही आने का,
तू आएगा फिरसे,
लिखा है वचन में,
ले जाने को अपनों को,
अपने करीब,
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ।
ना घबराना तुम,
ना डरना कभी,
मैं आऊंगा फिरसे,
ये कहता मसीह।
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ,
देखो में दुनिया के,
अंत तक तुम्हारे साथ हूँ।
Dekhon Main Duniya Ke Ant Tak | William Massey & Agnes Massey
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics