हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में


Latest Bhajan Lyrics

हो रही जय जयकार श्याम तेरे मंदिर में

हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
मंदिर में श्याम मंदिर में,
उड़ रही लाल गुलाल,
श्याम तेरे मंदिर में,
हो रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

खाटू नगर में आप विराजो,
खाटू नगर में आप विराजो,
महिमा अति है अपार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

ऊँचा शिखर बना मंदिर का,
ऊँचा शिखर बना मंदिर का,
ध्वजा रही फहराए,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,
रत्न जड़ित सिंघासन बैठे,
ऊपर छतर हज़ार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,
शंख मृदंग नगाड़ा बाजे,
झांझर की झंकार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

ये सब भक्त शरण आए है,
ये सब भक्त शरण आए है,
कर दो बेड़ा पार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।

श्याम बहादुर कवे श्याम से,
श्याम बहादुर कवे श्याम से,
हर लो प्रभु उबार,
श्याम तेरे मंदिर में,
हों रही जय जयकार,
श्याम तेरे मंदिर में।



Ho Rahi Jai Jaikar || Best Devotional Song

Next Post Previous Post