धरती आकाश दोनों
धरती आकाश दोनों
धरती आकाश दोनों,प्रभु की आवाज़ सुनेंगे,
संसार के सब प्राणी,
उसका ही नाम लेंगे।
प्रभु का वचन ऐसा है,
जो चिराग सा जलता है,
उस पर कोई चलता है,
जीवन उसे मिलता है,
उसके नियम को जो माने,
वो कभी भी ना भटकेंगे,
संसार के सब प्राणी,
उसका ही नाम लेंगे।
प्रभु का समय आता है,
धरती मगन होगी,
उसकी दया बरसेगी,
और दूर जलन होगी,
उसके वचन की महिमा,
और शक्ति हम देखेंगे,
संसार के सब प्राणी,
उसका ही नाम लेंगे।
आँखें उठाकर देखो,
प्रभु का दिन आयेगा,
उसको ग्रहण जो करेगा,
वही साथ जायेगा,
जिसने प्रभु को ना माना,
वो एक दिन रोयेंगे,
संसार के सब प्राणी,
उसका ही नाम लेंगे।
धरती आकाश दोनों,
प्रभु की आवाज़ सुनेंगे,
संसार के सब प्राणी,
उसका ही नाम लेंगे।
Dharti Aakash Dono धरती आकाश दोनों - Hindi Christian Song ( With Lyrics )