मेरे मांगने से ज़्यादा लिरिक्स

मेरे मांगने से ज़्यादा लिरिक्स Mere Mangane Se Jyada

मेरे मांगने से ज़्यादा,
मेरे सोचने से अच्छा,
मैंने पाई है आशीष यीशु से।

मैं भटका हुआ मुसाफिर,
मेरी राहो मे थी मुश्किल,
मैंने पाई है मंजिल यीशु से।

मेरे मांगने से ज़्यादा,
मेरे सोचने से अच्छा,
मैंने पाई है आशीष यीशु से,
मैं भटका हुआ मुसाफिर,
मेरी राहो मे थी मुश्किल,
मैंने पाई है मंजिल यीशु से,
मेरे मांगने से ज़्यादा।

गैरो ने छोड़ा,
अपनो ने भी ठुकराया,
वीरान थी जिंदगी,
आँखो मे आँसू,
तन्हाईयो की राते,
मुश्किल में थी जिंदगी।

तूने अपना लहू बहाया,
गुनाहो को मेरे धोया,
मैंने पाई है माफी यीशु से,
मैं भटका हुआ मुसाफिर,
मेरी राहो में थी मुश्किल,
मैंने पाई है मंजिल यीशु से,
मेरे मांगने से ज़्यादा।

जीवन यह मेरा है तेरे हवाले,
तूने ही दी हर खुशी,
जाऊ जहा मैं दू तेरी गवाही,
कितना अच्छा है तु मसीह।

तूने बाहे फैलाई,
मुजको दे दी चंगाई,
मैंने पाई है शान्ति यीशु से,
मैं भटका हुआ मुसाफिर,
मेरी राहों में थी मुश्किल,
मैने पाई है मंजिल यीशु से।

मेरे मांगने से ज़्यादा,
मेरे सोचने से अच्छा,
मैंने पाई है आशीष यीशु से,
मैं भटका हुआ मुसाफिर,
मेरी राहों में थी मुश्किल,
मैने पाई है मंजिल यीशु से।



Mere mangne se zyada Lyrics(Christian song)Vijay benedict)
Next Post Previous Post