दिल में तू श्याम नाम की लिरिक्स Dil Me Tu Shyam Lyrics
दिल में तू श्याम नाम की,जरा ज्योति जला के देख,
आएगा मेरा सांवरा,
जरा दिल से बुला के देख।
किस्मत के ताले खोलना,
बाबा के हाथ है,
इक तेरे कष्ट मेटना,
पल भर की बात है,
खुशियों से झोली भर देगा,
तू झोली फैला के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
जरा दिल से बुला के देख।
होगा असर दुआ में,
तो बोलेगी मूर्ति,
जीवन में जो कमी है,
श्याम कर देंगे पूर्ति,
नरसी अगर यकीं नही,
तो आजमा के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
जरा दिल से बुला के देख।