मेरे दिल के ये जज्बात है, चाहे जैसे भी हालात है, मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं, मेरा बाबा मेरे साथ है, मेरे दिल के ये जज्बात है।
मेरी किस्मत मुझे चाहे खोटी मिली, मेरी कुटिया मुझे चाहे छोटी मिली, फिर भी है शुक्रिया तेरा ओ सांवरे, तेरी कृपा से ही रोजी रोटी मिली, मेरा अपना तो कुछ भी नहीं,
सब तुम्हारी ही खैरात है, मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं, मेरा बाबा मेरे साथ हैं, मेरे दिल के ये जज्बात है।
मेरी हर साँस पर तेरा अहस़ान है, तुझसे ही रौनके लब पे मुस्कान है, इससे ज्यादा भला मांगू, शोहरत मैं क्या, तेरे ही नाम से मेरी पहचान है, सब तुम्हारा ही जादू है ये,
New Bhajan 2023
सब तुम्हारी करामात है मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं, मेटा बाबा मेरे साथ हैं, मेरे दिल के ये जज्बात है।
क्यों कहूँ मैं गिला, क्यों रखूं मैं रखी, मुझने ज्यादा भी है, दुनिया में और दुखी, हार मैं मान लूँ, मुझ पर कृपा है,
लाखो में भी तेरी, मुझपे नज़रें टिकी, सोनू कहलाये प्रेमी तेरा, सबसे सुन्दर ये सौगात है, मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं, मेरा बाबा मेरे साथ हैं, मेरे दिल के ये जज्बात है।
मेरे दिल के ये जज्बात है, चाहे जैसे भी हालात है, मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं, मेरा बाबा मेरे साथ है, मेरे दिल के ये जज्बात है।
Mera Baba Mere Saath Hai || Manoj Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2023