मेरी माँ बन गई हो तुम माता भजन

मेरी माँ बन गई हो तुम माता भजन

(मुखड़ा)
जो मेरे राह में छींट दे रोशनी,
वो दिया बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम।।

(अंतरा)
मैया, तेरे बिना स्वर्ग श्मशान है,
तू जहाँ पर हो, माँ, वहाँ सम्मान है।
जो ममता दे, वो करुणामयी,
दास्ताँ बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम।।

दे मुझे ज्ञान, माँ, ध्यान तेरा करूँ,
जिंदगी भर तेरे ही शरण में रहूँ।
जो सभी जीव में प्राण दे, श्वास दे,
वो हवा बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
जो मेरे राह में छींट दे रोशनी,
वो दिया बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम।।
 


मेरी माँ बन गई हो तुम...(Cover) Mata bhajan by Dhiraj kant
Next Post Previous Post