मेरे शंकर भोले भाले बेड़ा पार लगाते है

मेरे शंकर भोले भाले बेड़ा पार लगाते है

मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते हैं,
हर दुःख~संकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।

~~
सागर से निकला हलाहल,
देवों में मच गई हलचल,
सब देवता मिल के शिव के,
गुण गाने लगे वो हर पल,
शिव पीकर विष देवों के,
संकट को मिटाते हैं,
हर दुःख~संकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।

~~
जब भक्त भगीरथ गंगा,
को धरती पर ले आए,
गंगा का वेग भयंकर,
इस धरती पर ना समाए,
गंगा को शिवजी अपनी,
जटाओं में समाते हैं,
हर दुःख~संकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।

~~
ऋषियों ने गोहत्या का,
गौतम पे दोष लगाया,
जपतप कर ऋषि गौतम ने,
शिवजी को खूब मनाया,
गंगाजल से गौतम का,
शिव दोष मिटाते हैं,
हर दुःखसंकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।

~~
देवों के संग दानव ने,
जबजब भी युद्ध मचाया,
सब देवजनों ने मिलकर,
शिवजी का ध्यान लगाया,
भोले भंडारी से सब,
वरदान पाते हैं,
हर दुःखसंकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।

~~
मेरे शंकर भोले भाले,
बेड़ा पार लगाते हैं,
हर दुःख~संकट में,
शिव भोले ही काम आते हैं।।


मेरे शंकर भोले शंकर | Mere Shankar Bhole Shankar | Mahadev Bhajan | Sanjay Chauhan | Full HD Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post