गली गली ऐलान होना चाहिए

Latest Bhajan Lyrics

गली गली ऐलान होना चाहिए

गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिये,
गली गली एलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

दुनिया में हारे का सहारा,
केवल बाबा श्याम है,
हारे हुए को जीत दिलाना,
बाबा की पहचान है,
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

अगर श्याम से मिले ना होते,
रह जाते मझधार में,
भूले भटके भी नहीं आती,
ख़ुशी मेरे परिवार में,
दिल इसपे कुर्बान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

जैसे मेरा काम हुआ भाई,
इस दुनिया का काम हो,
हो चाहे मंदिर किसी देव का,
उस मंदिर में श्याम हो,
इतना तो सम्मान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

बनवारी गर मिलो किसी से,
उसको जय श्री श्याम कहो,
हाथ जोड़कर बार बार तुम,
जय हो खाटू धाम कहो,
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

गली गली एलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,
गली गली एलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।
 




गली-गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिये | Gali Gali Elaan Hona Chahiye | Shyam Bhajan
Next Post Previous Post