गुनाहों में लिपटा हुआ मैं
गुनाहों में लिपटा हुआ मैं,
तूने सहारा दिया,
हमारे प्रेम की खातिर,
पुत्र का बलिदान किया।
तेरे प्रेम से भटका हुआ मैं,
गुनाहों मे लिपटा हुआ,
मैंने तुझको पुकारा मेरे येशु,
तूने आशीषित किया।
मेरे प्यारे मसीहा,
शांति का तू है दाता,
मैं भटका हुआ,
येशु मार्ग बताता,
गुनाहों में लिपटा।
सामर्थ्य तेरा प्रभु मेरे ईश्वर,
कोई ना जान पाया,
मूसा के द्वारा भटके हुओ को,
लाल सागर पार कराया।
तेरा वचन प्रभु,
अविनासी है,
चट्टानों मे लिखा तू,
बलशाली है,
गुनाहों में लिपटा।
Putr ka Balidaan | पुत्र का बलिदान | Lyrical Video | Hindi Christian Worship Songs 2023