हालत बदल जाते है येशु तेरे आने से
हालत बदल जाते है येशु तेरे आने से
हालात बदल जाते है,येशु तेरे आने से,
तेरे आने से,
हालात बदल जाते है।
कोड़ों से छलनी हुआ,
ज़ख्मो से चूर हुआ,
सूली के राहों पर,
गम से नढाल हुआ,
बीमार सीफा पाते है,
येशु तेरे छूने से,
तेरे छूने से।
याईर की बटी को,
येशु ने जिंदा किया,
मुर्दा लज़ार को,
येशु ने जिंदा किया,
मुर्दे भी जी उठते ते है,
येशु तेरे आने से,
तेरे आने से।
सूली पे डाकु को,
येशु ने माफ़ किया,
खून कि धारा से सभों,
को साफ़ किया,
बदकार बदल जाते है,
येशु तेरे आने से,
तेरे आने से,
हालात बदल जाते है।
Haalt baadal jaathe hai hindi Christan song।। हालत बदल जाते है येशु तेरे आने से