वो खुदा मेरा चरवाहा है लिरिक्स

वो खुदा मेरा चरवाहा है लिरिक्स

वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी ना होगी।
वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी ना होगी।

वो मुझे हरी हरी चरागाहों में,
लाके बिठाता है,
मुझे राहत की नदियों के पास,
मेरा खुदा ले जाता है,
मेरी जाँ बहाल करता है,
वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी न होगी।

चाहे मौत के साए की ही,
वादी से मै जब भी गुजरूँ,
तू जो पास है मेरे खुदा,
मै किसी बला से क्यों डरूं,
मुझे रास है तेरी वफ़ा,
वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी न होगी।

मेरे दुश्मनों के सामने,
तू मेरा मेज़ लगता है,
खुशाल करता है मुझको,
भरपूर मेरा प्याला है,
और मुझ को प्यार दिखता है,
वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी न होगी।

है यकीं मुझे तेरी रहमत,
मेरे साथ रहेगी उम्र भर,
होगा सदा मेरा भला,
गर तू है मेरा हमसफ़र,
तेरे घर रहूँगा मै सदा,
वो खुदा मेरा चरवाहा है,
मुझ को कमी न होगी।
 


Wo khuda mera charwaha hain Lyrics(Christian song)Anil kant(Psalm 23)
Next Post Previous Post