हर ओम ओम शंकर जी, मेरे रोम रोम में शंकर जी, मेरी सांस सांस में शंकर जी, मेरे दिन और रात में शंकर जी।
तुझ में ऐसा खोया हूं, कांटा लगे ना कंकर जी, हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी।
क्या करते हो,
भोले से प्यार जी, इसके सिवा, भोले से प्यार जी, क्या चाहते, भोले से प्यार जी, नाम तुम्हारा, भोले का यार जी।
बजरंग जी के सीने में, सियाराम बसे, भोला बसे, मेरे कण कण जी, हम तो तेरे प्यार में,
New Bhajan 2023,Shekhar Jaiswal Bhajan Lyrics Hindi
दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी, हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी, हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी।
अंधकार का प्रकाश तुम,
खामोशी की हर बात तुम, भीतर जले वह आग तुम, ठंडक मिले वह छांव तुम, एक छोटी सी मैं बूंद हूं, तू ही मेरा समुंदर जी, हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी।
हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी, हम तो तेरे प्यार में, दीवाने शंकर जी, दीवाने दीवाने, दीवाने शंकर जी।
Shankar Ji (Official Video) Bholenath Song | New Song 2023 | Shekhar Jaiswal