खुद को मैं देता हूँ

खुद को मैं देता हूँ

खुद को मैं देता हूँ,
पूरे दिल से अर्पण करता हूँ,
कुम्हार के हाथों मे बर्तन समान,
मुझको बना दे तू मेरे प्रभु।

मैं थक ना जाऊं प्रभु,
इस ज़िन्दगी में कभी,
जब तक ये जान है प्रभु,
संग तेरे रहना है।

अनुग्रह दे तेरी आत्मा से,
ताकी बना रहू मैं सर्वदा,
अपनी जान दी है तुने,
यीशु मैं तेरा हूँ,
पीछे न हट जाऊं मैं,
ऐसा दे सामर्थ प्रभु।

उद्धार की घोषना करने,
सामर्थ से मुझको,
तू भर दे प्रभु,
वचनों पर स्थिर रहु मैं,
यीशु तेरे आने तक,
तुझसे लिपटा रहू मैं,
यीशु तू काफ़ी मुझे।



खुद को मैं, देता हूँ, पूरे दिल से अर्पण करता हूँ | KHUDKO MAIN DETA HOON | HINDI WORSHIP SONG 2021

Next Post Previous Post